Skip to main content

Being Positive ....Being Anurag :: 3rd


From the Diary of Anurag .....
Part :: 3


Originally Published on 
INDIA GOES VIRAL 


फांसी – एक अलग कहानी



1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन को नागपुर जेल में 30 जुलाई, 2015 को फांसी दे दी गयी. याकूब को विशेष टाडा कोर्ट ने 27 जुलाई, 2007 को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा और राष्ट्रपति द्वारा भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी गयी थी. इस फांसी को लेकर पूरे देश में बवंडर खड़ा हो गया था. नेता, अभिनेता, वकील से लेकर रिटायर्ड जजों ने भी इस फांसी का विरोध किया था. इनमे से कुछ लोग याकूब को फांसी देने का विरोध कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने फांसी की सजा को गैर जरुरी बताते हुए इसको ख़त्म करने की मांग भी उठाई थी.

किसी भी आरोपी को दोषी करार देना और उसकी सजा तय करना कोर्ट का अधिकार है लेकिन जहाँ तक फांसी की बात है तो आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. अगर हम पिछले 10 सालों की बात करें तो भले की काफी लोगों को फांसी की सजा सुनाई गयी हो लेकिन मात्र 3 लोगों को फांसी दी गयी. इसमें से दो आतंकवादी थे और एक अभियुक्त नाबालिग लड़की का रेप और हत्या करने का दोषी था.



पश्चिम बंगाल निवासी धनञ्जोय चैटर्जी निजी सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था. उसने 5 मार्च, 1990 को 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का उसके ही घर में रेप करने के बाद हत्या कर दी थी. इस अपराध में धनञ्जोय को फांसी की सजा सुनाई गयी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अपील करने और राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाने की वजह से उसको 14 साल बाद 14 अगस्त, 2004 को अलीपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जा सकी.

       
मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों का दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब इकलौता आतंकवादी था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2010 में कसाब को जघन्य हमले का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई गयी थी. हाई- कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के साथ कसाब ने राष्ट्रपति के यहाँ भी दया याचिका दाखिल की थी जिसके नामंजूर किये जाने के बाद 21 नवम्बर, 2012 को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गयी.

दिसम्बर, 2001 में संसद पर किये गए आतंकवादी हमले के दोषी मोहम्मद अफज़ल गुरु को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया था. 2002 में अफज़ल गुरु को फांसी की सजा सुनाई गयी जिसके खिलाफ उसने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. दोनों जगह से सजा बरकरार रहने के बाद अफज़ल ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल कर फांसी की सजा ख़त्म करने की अपील की. दया याचिका खारिज होने के बाद आखिरकार 12 साल बाद 9 फ़रवरी, 2013 को अफज़ल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी जा सकी.

इस तरह से 2004 से 2013 के बीच 10 सालों में सिर्फ 3 अभियुक्तों को फांसी की सजा दी गयी और उनमे से भी दो को अपराध करने के  क्रमशः 14 और 12 साल बाद फांसी पर लटकाया जा सका. इन्हीं 10 वर्षों के दौरान हजारों अभियुक्तों की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया.

अगर राष्ट्रपति के पास जाने वाली दया याचिका की बात करें तो भी एक अलग आंकड़े देखने को मिलते है. विभिन्न राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका को लेकर अलग-अलग फैसले दिए गए है. आज़ादी के बाद से कुल 4802 याचिकाओं का निपटारा राष्ट्रपति द्वारा किया गया है जिसमे से 3238 खारिज की गयी और 1564 याचिकाओं में सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया. संविधान की धारा 72 के तहत राष्ट्रपति को अधिकार है की वो किसी की भी सजा को कम या ख़त्म कर सकते है लेकिन संविधान में दया याचिका के निपटारे के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है.

हालाँकि जनवरी, 2014 में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस पी. सथासिवम, जस्टिस रंजन गगोई और जस्टिस शिवकीर्ति सिंह की बेंच ने फांसी की सजा वाले 15 अभियुक्तों की सजा को बदलकर उम्रकैद में तब्दील कर दिया. बेंच ने अपने आदेश में कहा की दया याचिका के निपटारे के लिए असीमित समय नहीं दिया जा सकता. आज़ादी के बाद का समय देखें तो कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते है. जिस तरह से दया याचिकाओं को निपटाने की संख्या में गिरावट आई है वह काफी सोचनीय है. जहाँ आज़ादी के बाद के कुछ दशकों में दया याचिकाओं को हजारों की संख्या में निस्तारित किया गया वहीँ पिछले कुछ दशक में तो संख्या दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.

संविधान और कानून से सम्बंधित किसी भी मामले का निपटारा एक तरफ़ा नहीं होना चाहिए. अगर फांसी को खत्म करने के लिए कुछ कारण बताये जा रहे है तो इसके हटने से होने वाले नुकसान को भी नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता. आँख के बदले आँख एक सभ्य समाज का नियम नहीं हो सकता लेकिन किसी की जान लेने वाला अपराधी भी ऐसे समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए. और कहीं ऐसा ना हो की फांसी को ख़त्म करके हम खूंखार आतंकवादियों को जेल में रखें और उसके साथी उसको छुड़ाने के लिए अपहरण जैसी किसी घिनौनी साजिश को अंजाम देते रहें. वैसे भी आंकड़े बता रहे है की हमारे देश में फांसी की सजा उसको ही मिलती है जिसका केस ‘दुर्लभतम’ की श्रेणी में आता है.


इसमें कोई दो राय नहीं है की काफी सारे देशों ने फांसी की सजा को ख़त्म कर दिया है. लेकिन हर देश की परिस्तिथियाँ अलग होती है वहां के अपराध अलग होते है. आज भारत आतंकवाद जैसे कोढ़ से बुरी तरह जूझ रहा है ऐसे में फांसी की सजा के बारे में कोई भी फैसला बहुत सोच समझ कर लेने की जरुरत है.


- अनुराग  


Anurag Agrawal is a well known TV Journalist, Editor, Talk Show host and owner of Broadcasting & media production company 'Network 24X7'. 

Mr Anurag Agrawal , who goes on the path of positive journalism, says, "Journalism profession has changed drastically. Quality has gone down and it has become fully commercialised. So, I have decided to move towards positive journalism and for this, I started  'Power Code' . Power Code is only for youth. We want to provide a platform to those youth who has talent but no one bring them into lime light. Most importantly, this magazine is “By the youth, for the Youth”, so we invite youth to be a part of this magazine and share their views with us........Besides, we have also started a talk show namely 'Talkistaan ~ Success Stories with Anurag' that focuses on the successful people who accomplished incredible things in their life. We will showcase many inspirational stories to sustain your motivation and get you one step closer to your goals and beautiful life. We are also in process to launch some new and innovative concepts that will be revealed soon...Our ambition behind all our  ventures is to Bring positive journalism alive ."



Through this blog 'It's all about Anurag' , we will give prominence to various aspects related to the life of Mr Anurag Agrawal, who laid the foundation of 'Power Code' and 'Talkistaan', and whose aim is to Bring positive journalism alive .

We will be eagerly waiting for the important comments and suggestions of all the readers on this blog written and updated by Visual artist , entrepreneur and writer Rishabh aka Painter Babu...... Additionally, if your positive suggestions and comments have won our hearts ..... you will be entitled to a special gift .





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tête-à-Tête with Mr Anurag Agrawal by Swapnil Saundarya ezine

|| A Tête-à-Tête with Mr Anurag Agrawal , Founder- Editor of  POWER CODE || T here is no power like the power of youth because the power of youth doesn’t stop! READ NOW Tête-à-Tête with Mr Anurag Agrawal  Power Code  , a leading Youth  magazine from India that geared towards the  youth demographic of the country and curates info on Youth issues, News, Social Problems Affecting Youth Today and Ways to Solve them,  Health & Fitness, Fashion, Interiors, interviews, Career , Business  etc. with the aim to support young people by giving  them a platform to voice their opinions and  display their talents. A society that cuts itself off from its youth severs its lifeline; it is condemned to bleed to death. Young People Have the Power to Change the World  .... and POWER CODE Magazine is truly exemplifies this statement . In the latest in our ezine's  Interview series, we spoke to  Mr Anurag Agrawal  , Founder-Editor of  POWER CODE   

Disable the Disability written by Rishabh || POWER CODE || Aug 2018 ISSUE

POWER CODE LOUD & CLEAR August 2018 Issue Disable the Disability .... When you talk about people with disabilities the picture that instantly comes in your mind are people with serious physical disabilities. However, the term includes a lot more. According to World Health Organization, this term includes all those who not only suffer physical disability but also disabilities that enforce activity limitations, participation limitations and other forms of impairment disabilities. Personal growth impairments are also considered as disabilities. It is important that you understand all these different aspects in order to know the importance of the situation. People with disabilities of such kinds which you cannot perceive with your eye also require special care and attention and also our attention. You need to understand the effect that these disabilities cause to the person suffering from them. Some of these disabilities might be from birth, however, you w